जरांगे का पुनरूच्चार

धनुभाउ मुझ पर गाडी चढा देंगे

मुंबई/ दि. 8- मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता धनंजय मुंडे पर उनकी हत्या की साजिश करने का आरोप कर यह भी आवाहन किया कि उप मुख्यमंत्री अजीत दादा इस पाप में सहभागी न हो. जरांगे ने दावा किया कि धनुभाउ किसी दिन उन पर गाडी चढा देंगे. मुंडे द्बारा उनका एक्सीडेंट किए जाने की ढाई करोड की सुपारी देने का भी आरोप जरांंगे ने लगाया.
जरांगे ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर गलत आदमी को प्रश्रय देने का आरोप कर कहा कि फडणवीस पहले समान रहे तो गरीबों को न्याय मिलेगा. फडणवीस ऐसे लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं. जरांगे ने कहा कि राज्य सरकार ने सारथी की योजनाएं रोक दी है. मराठा युवाओं को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. जरांगे ने कहा कि मराठवाडा के किसानों को सरकार द्बारा सहायता की जानी चाहिए.

Back to top button