चलते वाहन से थूंकने पर फटकार लगाना पडा महंगा

बाइक सवार दो युवकों ने पीछा कर कर्मचारी को मारा चाकू

* नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के बिझीलैंड संकुल की घटना
* जख्मी पर जिला अस्पताल में उपचार जारी
अमरावती/दि.15 – चलती दुपहिया पर युवक द्वारा थूंकने से वहां से गुजर रहे कपडा दुकान के एक कर्मचारी द्वारा फटकार लगाए जाने से उपजे विवाद के चलते संतप्त हुए बाइक सवार दो युवकों ने इस कर्मचारी का बिझीलैंड संकुल तक पीछा कर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. हमले के बाद दोनों आरोपी युवक वहां से भाग गए. नांदगांव पेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हमले में घायल कर्मचारी को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उस पर उपचार जारी है. इस घटना से व्यापारियों में खलबली मच गई है. हमले में घायल कर्मचारी का नाम रामपुरी कैंप के कृष्णा नगर गली नं. 5 निवासी हरगोविंद चावला (47) है.
जानकारी के मुताबिक कृष्णानगर निीरगोविंद चावला (47) नामक व्यक्ति नागपुर रोड स्थित बिझीलैंड संकुल के श्रद्धा साडी नामक प्रतिष्ठआन में काम करता है. हर दिन की तरह वह आज शइनवार 15 नवंबर को सुबह 11 बजे दुपहिया वाहन पर सवार होकर ड्युटी पर जा रहा था. सिटीलैंड मार्केट के पास पहुंचने पर सामने दुपहिया से जा रहे दो युवकों में से एक युवक ने चलती दुपहिया से सडक पर थूंक दिया. यह थूंक उडकर हरगोविंद चावला के शरीर पर आने से उन्होंने दोनों युवकों को फटकार लगाई. इस बात पर से उनमें विवाद हो गया. लेकिन ड्युटी का समय होने से हरगोविंद अपने वाहन पर सवार होकर निकल गए. किंतु संतप्त हुए दोनों युवकों ने हरगोविंद चावला का बिझीलैंड तक पीछा किया और संकुल में उन्हें पकडकर चाकू से हमला कर दिया. चाकू का पहला वार हरगोविंद ने बचा लिया. लेकिन दूसरा वार उनके पीठ पर लग गया. कर्मचारी पर हमला होते ही परिसर की अन्य दुकानों के व्यापारी और कर्मचारी घटनास्थल की तरफ दौड पडे. उन्होंने तत्काल क्राइम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण और नांदगांव पेठ पुलिस को इस घटना की सूचना दी. जानकारी मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस और क्राइम ब्रांच का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. लेकिन तब तक दोनों आरोपी युवक वहां से भाग गए थे. पुलिस ने व्यापारियों की सहायता से जख्मी कर्मचारी हरगोविंद चावला को जिला अस्पताल में भर्ती किया. जहां उस पर उपचार जारी है. जिला अस्पताल में व्यापारी व कर्मचारियों की भारी भीड जमा हो गई थी. नांदगांव पेठ पुलिस ने अज्ञात दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
* आरोपी युवक 20 से 22 वर्ष के
बताया जाता है कि हमलावर दोनों युवक 20 से 22 वर्ष के है. पीछे बैठे युवक के कंधे पर बैग लटकी हुई थी. वह नांदगांव पेठ की तरफ जा रहे थे. हमले के बाद फरार हो जाने से पुलिस ने उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है.

Back to top button