आतंकी हमले में शहीद परिवार के घर जाकर मनाया गणतंत्र दिवस

पुलिस कर्मियों की अनूठी पहल

अमरावती प्रतिनिधि/दि.26- आज देश का 72 वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है. इसी कडी में स्थानीय पुलिस ने शहीद विकास जानराव उईके के परिवार के घर पहुंचकर कृतज्ञता जताई व उनका हौसला बढाया. बता दे कि वर्ष 2016 के आतंकी हमले में जवान विकास उईके शहीद हुए थे. स्थानीय पुलिस कर्मियों ने शहीद विकास उईके के घर जाकर उनकी मां को साडी और मिठाईया भेंट दी. वहीं परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर उनका हौसला बढाया. इस समय पुलिस कॉ. राजू खेलवाडे, संकेत कोल्हे, युसूफ सौदागर, समाजसेवी संजय बारस्कर मौजूद थे.

Back to top button