बजरंग टेकडी राजापेठ में मनाया गणतंत्र दिवस

समाजिक कार्यकर्ता सूरज मिश्रा ने किया ध्वजारोहण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.26– स्थानीय बजरंग टेकडी राजापेठ यहां पर गणतंत्र दिवस मनाया गया. जिसमें सुबह 8 बजे सामाजिक कार्यकर्ता सूरज मिश्रा व सनी मडावी के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. पिछले 60 वर्षो से इस परिसर में ध्वजारोहण की परंपरा शुरु है. ध्वजारोहण के पश्चात युवा स्वाभिमान पार्टी प्रभाग 13 के अध्यक्ष सूरज मिश्रा व कार्यकर्ता शर्मिला मिश्रा, आंगनवाडी सेविका गुडवाडे मैडम, सारिका मेहरे के हस्ते बजरंग टेकडी परिसर के बच्चों को मिठाई व नोटबुक का वितरण किया गया.
इस समय विट्ठल खडसे, माहोरे काका, अनिल धुर्वे, सूरज पवार, श्याम उईके, विजू मालावी, लालचंद मिश्रा, अरुण धोतलकर, श्याम रोहणकर, सुशील तिवारी, अनिल रांगडाले, हरिश खडसे, सूमनताई, राजू टेकाम, लक्ष्मण मडावी, ज्ञानेश्वर धुर्वे, कमलेश यादव, राजा गाते, प्रीति यादव, अमीत सावदे, नेहा मिश्रा,ऋतुजा चव्हाण, अवंतिका गुल्हाने, चौधरीताई, शीला मडावी, कुसुम मिश्रा व विद्यार्थी तथा परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button