डागा सफायर में मनाया गया गणतंत्र दिवस
सभी परिवारों ने दी तिरंगे को सलामी

अमरावती/दि.26– कैम्प रोड स्थित डागा सफायर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अपार्टमेंट के सभी परिवार के सदस्यों ने ध्वजारोहरण के अवसर पर उपस्थित रहकर तिरंगे को सलामी दी.
कैम्प रोड स्थित डागा सफायर में रहनेवाले सभी परिवार के सदस्यों व्दारा गणतंत्र दिवस हर वर्ष बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष भी सभी महिला-पुरुषों ने सुबह उपस्थित रहकर ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी. इस अवसर पर भरत मोरे, विनोद अग्रवाल, रवींद्र सारडा, सुरेश राठी, विष्णु मालपानी, प्रशांत मोटा, डॉ. अनिल धामोरिकर, नीलेश चौरसिया, पूर्वेश मोटा, रजत सोनी, मोइस दवावाला, नारायण अग्रवाल, विनोद डेहणकर, धवल शाह, रजत सोनी, आशीष पुंड, अनिकेत बोंडे, राजेश डागा, सरिता अग्रवाल, राजश्री सारडा, केतकी मोरे, भारती चौरसिया, रजनी मालपानी, केतना मेहता, श्रद्धा सोनी, निला डेहनकर, उर्मिला राठी, अर्चना मोटा, नीति मोटा, आशा लढ्ढा, श्रीमती मुंधडा, रुही पिंजानी, श्रीमती दवावाला आदि उपस्थित थे.





