कामगार कल्याण केंद्र में गणतंत्र दिवस की धूम

अमरावती/दि.27 – गणतंत्र दिवस के मौके पर, महाराष्ट्र लेबर वेलफेयर बोर्ड, मुंबई, अंतर्गत नईवस्ती बडनेरा स्थित कामगार कल्याण केंद्र, में 26 जनवरी को सुबह 8:15 बजे झंडा फहराने, राष्ट्रगीत गायन, संविधान पढ़ने और शिशु मंदिर के बच्चों को लड्डू बांटने के साथ एक समारोह रखा गया. यह प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
प्रोग्राम की अध्यक्षता लेबर वेलफेयर बोर्ड के निवृत्त सेंटर डायरेक्टर विजयराव भगत तथा अनिल गायकवाड़ ने की, साथ ही डॉ. हरीश श्रीरामवार, सोशल वर्कर प्रमोद काले, डॉ. नितिन श्रीरामवार, अनिल गायकवाड़ और कामगार सेल युवा स्वाभिमान संगठन महाराष्ट्र के स्टेट प्रेसिडेंट विलास वाडेकर आदि मान्यवर खास तौर पर मौजूद रहे. प्रोग्राम का सूत्रसंचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन केंद्र संचालक सचिन खारोड़े ने किया. इस मौके पर शिशु मंदिर सिलाई क्लास के स्टूडेंट्स और पेरेंट्स बड़ी संख्या में मौजूद थे. कुंदा तांबटकर, अंकुश तांबटकर और कर्मचारी वर्ग ने प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की.

Back to top button