हरी किसन मालू इंग्लिश स्कूल में उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस

अमरावती/दि.29 –एकविरा नगर स्थित हरी किसन मालू इंग्लिश स्कूल में गणतंत्र दिवस बडे हर्ष उल्हास और सन्मान के साथ मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल स्कूल के परिसर को झेंडे गुब्बारे पोस्टर से सजाया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहन से हुई. स्कूल की संचालिका नीता कौसकीया द्वारा ध्वजारोहन किया गया. इसके बाद सभी विद्यार्थी और शिक्षक गण ने राष्ट्रगान गाया. कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने देशभक्ती गीत, भाषण, कविता नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किए. इस प्रस्तुती के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान और भारतीय संविधान के महत्व को दर्शया गया. विद्यार्थ्यांचे प्रस्तुती की सभी ने सराहाना की. स्कूल की मुख्याध्यापिका पौर्णिमा सुरंजे ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थीयों को संविधान का सन्मान करणे तथा एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी. उन्होने सभी देश की एकता और अखंडता बनाये रखनेका का आव्हान किया. कार्यक्रम के अंत मे मिठाई वितरित की गई. इस कार्यक्रम का संचालन सुखवंत और सोनाली मैम ने किया. कार्यक्रम में विजया शिरभाते और जयश्री गवली, अध्यापिका मनीषा सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.





