शांतिनिकेतन इंटरनेशनल स्कूल में उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस

अमरावती/दि.27 -मराठा शिक्षण संस्था द्वारा संचालित शांतिनिकेतन इंटरनेशनल स्कूल में 77वा स्वतंत्रता दिवस बहुत खुशी और जोश के साथ मनाया गया. इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में मराठा शिक्षण संस्था की अध्यक्षा मालती भोयर, प्रमुख अतिथि राजेंद्र बरड़ और संगीता बरड़, शांतिनिकेतन इंटरनेशनल स्कूल के संचालक डॉ. अमोल भोयर, शारदा विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल ओयर, पर्यवेक्षक आकाश भोयर, रुपाली गायकवाड़, बबनराव दरणे और शांतिनिकेतन इंटरनेशनल स्कूल की मुख्याध्यापिका पूनम वानखड़े शामिल हुई.
प्रमुख अतिथि सेवा निवृत न्यायमूर्ति राजेंद्र बरड़ और उपस्थित सभी गणमान्यों के हस्ते झंडा फहराया गया और राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी गई. कार्यक्रम के दौरान कापी मुक्त और तंबाकू मुक्त की प्रतिज्ञा ली गई इस पावन अवसर पर विदयालय के परिसर को तिरंगे रंगवाले गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था. विदयार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित गीत, भाषण, कविताएं और देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया.





