होली क्रॉस इंग्लिश प्राइमरी स्कूल में उत्साह पूर्वक मनाया गणतंत्र दिवस
छात्रों ने आत्मविश्वास और जागरूकता का दिया परिचय

अमरावती/दि.27 – स्थानीय होली क्रॉस इंग्लिश प्राइमरी स्कूल में 26 जनवरी को भारत का 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही गौरव, गरिमा और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया. इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालय परिसर को सुंदर रूप से सजाया गया था, जो एकता, अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव की भावना को दर्शा रहा था. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सुनीता गावंडे एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर एल्सी सेबास्टियन के स्वागत से हुई. तालियों की गूंज के बीच दोनों को पायलट्स द्वारा ध्वजारोहण हेतु छत पर ले जाया गया. मुख्य अतिथि सुश्री सुनीता गावंडे द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.
उपस्थित सभी लोगों ने तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान के सामूहिक गायन से वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया. गणतंत्र दिवस पर छात्रों द्वारा दिए गए भाषण अत्यंत प्रभावशाली रहे. छात्रों ने आत्मविश्वास और जागरूकता का परिचय दिया. प्रार्थना सभा के दौरान देश में शांति, एकता और प्रगति की कामना की गई. इसके बाद छात्रों द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण प्रार्थना नृत्य ने सभी को भावविभोर कर दिया. मुख्य अतिथि सुश्री सुनीता गावंडे ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विद्यार्थियों को अनुशासित, जिम्मेदार और आदर्श नागरिक बनने का संदेश दिया. इसके बाद प्रधानाध्यापिका सिस्टर एल्सी सेबास्टियन ने अपने उद्बोधन में नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों को निभाने पर बल दिया. कार्यक्रम का समापन तंबाकू सेवन रोकने की शपथ के साथ किया गया, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने भाग लिया और स्वस्थ एवं जिम्मेदार जीवन जीने का संकल्प लिया.





