रिपब्लिकन सेना का कार्यकर्ता सम्मेलन 6 सितंबर को

आनंदराज आंबेडकर करेंगे मार्गदर्शन

अमरावती /दि. 27 – अमरावती जिला रिपब्लिकन सेना की तरफ से शनिवार 6 सितंबर को दोपहर 3 बजे सखा मंगलम कार्यालय यशोदा नगर में भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस सम्मेलन के प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में रिपब्लिकन सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंदराज यशवंतराव आंबेडकर उपस्थित रहनेवाले है.
सम्मेलन के लिए जिला, तहसील व शहर स्तर के सभी पदाधिकारी, महिला आघाडी व युवा कार्यकर्ताओं ने काफी उत्साह दिखाया है. इस दृष्टि से तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है. स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव, संगठन मजबूती तथा आगे की दिशा तय करने के लिए यह सम्मेलन महत्वपूर्ण साबित होनेवाला है. सम्मेलन में प्रदेश सचिव व अमरावती के निरीक्षक श्रीपती ढोले, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रा. विनायक दुधे, विभागीय महासचिव प्रा. सतिश सीयाले, जिलाध्यक्ष अनिल बरडे के मार्गदर्शन में अमरावती महानगर, अमरावती तहसील, तिवसा, दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, भातकुली तहसील और दर्यापुर तहसील के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होनेवाले है. सम्मेलन में जिले के सामाजिक, राजनीतिक और संगठनात्मक विषय पर चर्चा होनेवाली है. नए सदस्यों का स्वागत तथा संगठन विस्तार के लिए निर्णय लिए जाएंगे. रिपब्लिकन सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में उपस्थित रहने का आवाहन आयोजकों ने किया है.

Back to top button