6 को रिपब्लिकन सेना का कार्यकर्ता सम्मेलन

पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी

अमरावती/दि.2 – आगामी शनिवार 6 सितंबर दोपहर 2 बजे स्थानीय यशोदा नगर परिसर स्थित सखा मंगल कार्यालय में रिपब्लिकन सेना का जिला व महानगर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर उपस्थित रहकर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे, इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में रिपब्लिकन सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रा. विनायक दुधे द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, आगामी 6 सितंबर को आयोजित होने जा रहे पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर प्रमुख अतिथि पार्टी के प्रदेश सचिव व अमरावती निरीक्षक श्रीपति ढोले व विभागीय महासचिव सतीश सियाले सहित पार्टी के महानगर व जिला कार्यकरिणीयों के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस आयोजन के लिए जिला व महानगर सहित सभी तहसील कार्यकारिणीयों के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा महत्प्रयास किए जा रहे है, ताकि इस आयोजन को सफल बनाया जा सके.
पत्रवार्ता में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनायक दुधे सहित विभागीय महासचिव सतीश सियाले, जिलाध्यक्ष अनिल बरडे, महिला जिलाध्यक्ष मीना नागदिवे व महानगर अध्यक्ष सुरेश तायडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button