जीरो रॉयल्टी के लिए कलेक्टर को निवेदन

सैकडो बालू व्यापारी और ट्रांसपोर्टर पहुंचे

* विधायक राणा और तायडे ने भी किया मांग का समर्थन
अमरावती / दि. 28 – मध्यप्रदेश से लायी जाती बालू के यातायात हेतु जीरो रॉयल्टी पास की मांग आज जिलाधीश से की गई. सैकडो ट्रांसपोर्टर और बालू व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचे. उनमें सचिन बोपले, मिलिंद जवंजाल, सचिन ढवले, नीलेश सुरडकर, अहफाज अहमद, शेख इमरान और अन्य का समावेश रहा.. जिले के दो विधायकों रवि राणा और प्रवीण तायडे ने भी बालू ट्रांसपोर्टर की मांग से सहमति दर्शाई है. दोनों ने जिलाधीश को पडोसी राज्य से वरूड- मोर्शी होते हुए लायी जा रही रेत हेतु यातायात पास जीरो रॉयल्टी देने की मांग की है.
इस समय पवन चव्हाण, अभिषेक मोरे, शिवा खवल, समीर जिलानी, करीम भाई लालुवाले, नबीभाई, अजय ढवले, निखिल घोरमाडे, अजय शेलके, नीकेश जवंजाल, लक्ष्मण पाठक, श्रेयस रहाटे, प्र्रफुल गणगणे, विजय देशमुख, आकाश डेहनकर, रणजीत ठाकरे, नयन कोष्टी, अविनाश खत्री, रणजीत भोकसे, अतुल मानतकर, बाबू अंसारी, नयन कोष्टी, प्रफुल पोकले, अंकुश चौधरी, वैभव बिजवे, अभिजीत केशरवानी, अविनाश खत्री, भूषण गुप्ता, गजानन कालबांडे, गौरव ठवली, गौरव सायंडे, गोपाल धर्माले, हेमंत बोबडे, मनोज बोचरे, अनिकेत सातपुते, निखिल निंभोरकर, सोनू जैन, रविन्द्र लोणारे, सचिन धर्माले, आशीष कदम, पवन कालमेघ, कपिल निस्ताने, शुभम निंघोट, गजानन घुमोने, दामु गावनार, बबलु बोडाखे, आकाश बिजवे, प्रशांत बाराई, सुनील मोहोड, संजय चव्हाण, रोहित गुल्हाने, नितिन वानखडे, प्रसाद भुगुल, महेश कडू, हर्षल चौधरी, राम खासबागे, सर्वेश महल्ले, वैभव दारोकार आदि सैकडों ट्रांसपोर्टर की उपस्थिति रही.

Back to top button