स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनाव का आरक्षण ड्रॉ. कार्यक्रम घोषित
6 अक्तूबर से होगी प्रक्रिया शुरू

अमरावती/ दि. 2 -स्थानीय स्वराज्य संस्था जिला परिषद और पंचायत समिति के आम चुनाव के लिए सीटों का आरक्षण निर्धारण एवं ड्रॉ. का कार्यक्रम घोषित किया गया है. जिसके लिए सोमवार 6 अक्तूबर से प्रक्रिया शुरू होगी. राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आरक्षण ड्रॉ. कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. सदस्य निर्धारण एवं ड्रॉ कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की सीटों के निर्धारण के लिए प्रस्ताव तैयार कर 6 अक्तूबर तक संभागीय आयुक्त को प्रस्तुत करेंगे. 8 अक्तूबर तक संभागीय आयुक्त अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों के प्रस्ताव को स्वीकृति देंगे.
वहीं 10 अक्तूबर को आरक्षण ड्रॉ की अधिसूचना अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति, नागरिकों के पिछडा वर्ग, प्रवर्ग और सामान्य महिला प्रवर्ग, सैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित की जायेगी. 13 अक्तूबर को आरक्षण ड्रॉ. निकालने के लिए जिला परिषद चुनाव के विभाग के लिए जिलाधिकारी तथा पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र के लिए तहसीलदार ड्रॉ. निकालेंगे. 14 अक्तूबर को प्रारूप व आरक्षण की अधिसूचना प्रकाशित की जायेगी. 14 से 17 अक्तूबर के बीच जिला परिषद और पंचायत समितियों में प्रारूप आरक्षण पर आपत्तियां और सुझाव जिलाधिकारी को प्रस्तुत किए जायेंगे.
उसी प्रकार 27 अक्तूबर तक प्राप्त प्रारूप आरक्षण पर की गई आपत्ति तथा सुझाव का विवरण एवं अभिप्राय संभागीय आयुक्त को प्रस्तुत किया जायेगा. 31 अक्तूबर तक प्राप्त आपत्ति व सुझाव पर विचार कर आरक्षण को अंतिम रूप दिया जायेगा. इसके बाद 3 नवंबर को अंतिम आरक्षण शासन राज पत्र में प्रकाशित किया जायेगा, ऐसी जानकारी सरकार की ओर से उपजिलाधिकारी ज्ञानेश्वर घ्यार ने दी है. सोमवार 13 अक्तूबर की सुबह 11 बजे निकाला जायेगा आरक्षण.





