जनता दरबार में उमडे अमरावतीवासी, पालक मंत्री बावनकुले से गुहार

अमरावती – जिले के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने आज सर्किट हाउस पर जनता दरबार लगाया तो सैकडों की संख्या में लोग अपनी शिकायतें, शिकवे लेकर उमड पडे. उसीके यह नजारें. पालक मंत्री की बगल में जिलाधीश आशीष येरेकर और पदाधिकारी दिखाई दे रहे हैं. लोगों ने पिछली बार की तरह इस बार भी अनेकानेक विभागों से संबंधित अपनी लिखित शिकायतें माननीय मंत्री महोदय के सामने रखी.





