सेवाग्राम आश्रम के अध्यक्ष और मंत्री का इस्तीफा
गांधीवादियों में मचा हडकंप, आज महत्वपूर्ण बैठक

सेवाग्राम /दि.6 – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती निपटने के बाद कुछ घंटों में ही सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान की अध्यक्ष श्रीमती आशा बोथरा और मंत्री विजय तांबे ने अपने पद से इस्तीफा दिया रहने की चर्चा हैं. सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान के अंतर्गत विवाद में यह इस्तीफा दिया रहने की चर्चा जारी हैें और सभी सेवा संघ के पास इसकी प्रति सौंपी रहने की जानकारी है.
गांधी संस्था में पिछले अनेक साल से विवाद शुरू है वह समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. दिनोंदिन यह विवाद बढता जा रहा है. आशा बोथरा की तबीयत ठीक न रहने से उनका कार्यभार मंत्री विजय तांबे ही संभाल रहे थे. लेकिन गांधी जयंती निपटने के बाद कुछ घंटों में ही दोनों पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया. इस कारण आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. इस बाबत सोमवार 6 अक्तूबर को सभी सेवा संघ की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, ऐसी जानकारी एक पदाधिकारी ने दी. लेकिन यह विवाद चर्चा में न जाने बाबत सावधानी सभी सेवासंघ और सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान के पदाधिकारी ले रहे हैें. इस बाबत पत्रकारो से भी कोई बोलने तैयार नहीं है. इस घटना बाबत सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान की अध्यक्ष आशा बोथरा से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होेंने कोई प्रतिसाद नहीं दिया.
* यह पारिवारीक विषय
मैंने अभी इस्तीफा नहीं दिया है. यह पारिवारीक और अंतर्गत विषय हैें. मुझे पत्रकारो से चर्चा नहीं करना हैं.
– विजय तांबे, मंत्री,
सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान





