स्वच्छता का सम्मान राखी से

मनपा का अभिनव रक्षाबंधन उपक्रम

* मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने बांधी सफाई कर्मचारियों को राखी
अमरावती/ दि. 8 – रक्षाबंधन जैसे पवित्र बंधन को ध्यान में रखते हुए सामाजिक जिम्मेदारी और स्वच्छता के संदेश से जोडते हुए मनपा ने गुरूवार को एक अनूठी पहल की है. जिसमें मनपा के प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में आयोजित समारोह में आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त, विद्यालय की छात्राएं, महिला बचत गुट की सदस्यों ने स्वयं साफ सफाई कर्मचारियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया.
इस अभिनव उपक्रम के माध्यम से मनपा ने स्वच्छता, वृक्षारोपण और सामाजिक समरसता के सकारात्मक संदेश दिए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने की तथा इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाइक, सहायक आयुक्त धनंजय शिंदे, भूषण पुसदकर, डॉ. प्रकाश मेश्राम, शहर समन्वयक श्वेता बोके तथा वहिद खान प्रमुख रूप से उपस्थित थे. समारोह की शुरूआत दीप प्रज्वलन तथा संत गाडगेबाबा की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर की गई.
इस दौरान कक्षा 9 वीं के छात्रों ने लेझीम के ताल पर स्वच्छता गीत प्रस्तुत कर मान्यवरों का स्वागत किया. समारोह में मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाइक ने सफाई कर्मचारियों को राखी बांधकर उनका सत्कार किया. वही छात्राओं ने भी सफाई कर्मियों को राखी बांधकर उनके कार्यो की प्रशंसा की. यह राखियां विद्यालय की छात्राएं वैशाली बुटे, नर्मदा वल्लभ सोसायटी की शिक्षिका राठी तथा भटकर मैडम के मार्गदर्शन में मनाई गई थी. इस समारोह को खास भावनात्मक और शैक्षणिक महत्व दिया गया.
समारोह के दौरान साल 2024-25 अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करनेवाले स्वच्छता दूतों को आयुक्त सौम्या शर्मा ने प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया. समारोह का संचालक एवं आभार शिक्षिका चंचल दातीर ने माना. कार्यक्रम में मुख्याध्यापिका सीमा शिरभाते, प्रशांत नालसे, वैशाली बुटे, किरण नालिंदे, किरण शेंडे, हर्षा दिवे, पुष्पा कोरडे, सोनाली चापके, भटकर मैडम, श्याम घोगे, जीतू चवरे, फसाटे सर, प्रिया मारोडकर, भूषण वाघ, सुनील डहाके सहित विद्यालय के सिफाई भूषण, आकाश, सुनील के साथ स्वास्थ्य निरीक्षक एवं सभी सफाई कर्मचारी, महिला बचत गुट कर्मचारी, पालक, शिक्षक, विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

* मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी
शहर के हर नागरिकों को यही सोच विचार रखना होगा कि मेरा शहर , मेरी जिम्मेदारी है. इस भावना से एकजुट होकर सभी को एक जुट होकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना होगा. यह सभी की सामूहिक जवाबदारी है. नागरिक सूखा व गीला कचरा घंटागाडी में वर्गीकृत कर डाले. सार्वजनिक स्थलों व दिवारों पर न थूंके और स्वच्छता कर्मचारियों के साथ आदरपूर्वक व्यवहार करें. शाला, संस्था, सोसायटी और दुकानदार स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से सहभाग लें तथा वृक्षारोपण व वृक्ष संवर्धन को प्रोत्साहन दें.
सौम्या शर्मा चांडक,
आयुक्त, मनपा अमरावती

Back to top button