परतवाडा में 41 हजार का नायलोन मांजा जब्त

2 आरोपी गिरफ्तार, अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/ दि. 10 – नायलोन मांजा से मनुष्यों सहित पशु पक्षियों के जान के खतरे को देखते हुए बंबई हाईकोर्ट के कडे निर्देशों के बाद अब पुलिस प्रशासन हरकत में आया है. पुलिस ने संक्रांत के मुहाने पर पूरे जिले में घातक नायलोन मांजा का इस्तेमाल करनेवाले व्यक्ति पर अपराध दर्ज करने के साथ छापा मार कार्रवाई भी शुरू की है. इसी कडी में परतवाडा में ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने एसडीपीओ और एसपी के मार्गदर्शन में पेंशनपुरा स्थित बालाजी पतंग दुकान पर छापा मारकर 57 नग सिंथेटिक मांजा चकरी और 7 नग नायलोन मांजा चकरी के साथ दो आरोपियों को बंदी बनाया. आरोपियों अजय पन्नालाल गुप्ता (34) और कमलेश मोहनलाल गुप्ता (31) के विरूध्द परतवाडा थाने में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि पेंशनपुरा में प्रतिबंधित मांजा की विक्री खबर लगते ही स्थानीय अपराध शाखा के दल ने उक्त दुकान पर रेड की. पंचों के समक्ष कार्रवाई में प्रतिबंधित मांजा के 64 चक्कर जब्त किए गये. 41200 रूपए का माल बरामद कर आरोपियों के विरूध्द अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई निरीक्षक किरण वानखडे, सहायक निरीक्षक सचिन पवार, अमलदार गजेंद्र ठाकरे, युवराज मानमोठे, रवीन्द्र वर्‍हाडे,सागर नाठे, शांताराम सोनोने, चालक संजय प्रधान ने की.

Back to top button