युवा अधिकारियों के कंधे पर प्रभारी पद की जिम्मेदारी
प्रलंबित अपराधी मामले का निराकरण करने पर जोर

अमरावती/ दि. 20– पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने प्रभारी अधिकारियों की जिम्मेदारी युवा अधिकारी को दी है. एक्टीव पुलिसिंग व अपराधी पर निगरानी रखने तथा प्रलंबित अपराध का तत्काल निराकरण करने का और तबादला होनेवाले कर्मचारियों के कार्यमुक्त करने के आदेश आयुक्त ने प्रभारी अधिकारी को दिए है. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया को अमरावती पुलिस आयुक्त पद का पदभार संभालने को एक माह बीत गया उन्होंने उनके काम का तरीका बदल दिया है. तबादला किए जानेवाले तथा पूर्व स्थान पर कायम रहनेवाले कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त करने के आदेश संबधित प्रभारी को उन्होंने दिए. आदेश पर अमल दो दिन के अंदर न होने पर संबंधित अधिकारियों का तबादला नियंत्रण कक्ष में करने की सूचना दी. परिणामस्वरूप आयुक्तालय की पुलिस थाने में तबादला होनेवाले कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त किया गया है. उसी प्रकार आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को प्रलंबित अपराध का निराकरण करने के आदेश दिए तथा इसके लिए एक टीम गठित की जाए. सुबह 9 से सायंकाल 9 बजे तक संबंधित टीम में कर्मचारी केवल प्रलंबित अपराध निकालने के काम करेंगे, ऐसा थाना प्रभारी को बताया गया है.
तबादला होनेवाले कर्मचारियों को तत्काल छोड दिया गया. प्रलंबित अपराध निकालने के लिए प्रत्येक थाने में अलग टीम बनाई गई है. उन्हें सुबह 9 बजे रिपोटिंग करने का बताया गया है. सुबह 9 से सायंकाल 9 बजे तक केवल प्रलंबित अपराध पर काम करेंगे. प्रभारी अधिकारी सभी युवा होने के कारण काम में फर्क पडेगा.
अरविंद चावरिया, पुलिस आयुक्त
* थाने निहाय नियुक्त अधिकारी
बडनेरा- सुनील चव्हाण, राजापेठ- पुनित कुलट, फ्रेजरपुरा रोशन सिरसाट, गाडगेनगर- अतुल वर, वलगांव- वैभव पानसरे, नांदगांव पेठ – दिनेश दहातोंडे, भातकुली- राजुरवार, सायबर सेल- महेंद्र अंभोरे, अपराध शाखा- संदीप चव्हाण और गौरखरनाथ जाधव तथा यातायात शाखा रिता उईके, प्रवीण वांगे और ज्योति विल्हेकर.





