मोदी को रिटायर कर गडकरी को बनाओ पीएम
किसान नेता किशोर तिवारी ने संघ प्रमुख भागवत से की मांग

नागपुर /दि.19- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत जल्द 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे है. जिसके चलते पीएम मोदी को सेवानिवृत्त करते हुए उनके स्थान पर भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री बनाया जाए, इस आशय की मांग वाला खुला पत्र किसान नेता किशोर तिवारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत के नाम जारी किया है. किशोर तिवारी के मुताबिक नितिन गडकरी को वर्ष 2014 में ही प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलना चाहिए था. उस गलती को अब दुरुस्त किया जा सकता है.
अपने पत्र में किशोर तिवारी ने यह दावा भी किया कि, वर्ष 2012 में कुछ नेताओं ने फर्जी घोटाले का आरोप लगाते हुए षडयंत्र रचकर नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री पद से दूर रखा था. यह सभी बाते पता रहने के बावजूद पार्टी अनुशासन एवं अभूतपूर्व संयम के चलते नितिन गडकरी उस समय चुप रह गए थे. उस षडयंत्र में शामिल वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवानी व प्रकाश जावडेकर आज भी जीवित है. जिन्होंने दुनिया को सच बताकर नितिन गडकरी से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही चूंकि अब पीएम मोदी 75 वर्ष की आयु पूरी कर रहे है. अत: उन्होंने प्रधानमंत्री पद से हट जाना चाहिए और वर्ष 2029 के लोकसभा चुनाव से पहले बचे हुए चार वर्ष देश का नेतृत्व करने का अवसर नितिन गडकरी को देना चाहिए. खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक पुराना एवं संगठन शिविर प्रशिक्षित स्वयंसेवक बताते हुए किशोर तिवारी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के नाम पत्र जारी करने एवं उपरोक्त मांग उठाने की बात भी कही है.





