रिटायर्ड एएसआई राजेश पाटिल ने किया सुसाईड
बीमारी से तंग आकर घर में ही लगाई फांसी

रिटायर्ड एएसआई राजेश पाटिल ने किया सुसाईड
* बीमारी से तंग आकर घर में ही लगाई फांसी
* पुलिस को मौके से मिली सुसाईड नोट
अमरावती /दि.2- अमरावती शहर पुलिस के सेवानिवृत्त सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राजेश शंकरराव पाटिल ने गत रोज स्थानीय गांधी नगर परिसर में प्रभात रेसीडेन्सी स्थित अपने निवासस्थान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह खबर सामने आते ही अच्छा-खासा हडकंप मच गया. इस घटना को लेकर पता चला कि, राजेश पाटिल विगत लंबे समय से किडनी सहित अन्य बीमारियों से बुरी तरह त्रस्त थे और तकलीफ हद से ज्यादा होने के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस को मौके से राजेश पाटिल द्वारा लिखी गई एक सुसाईड नोट भी बरामद हुई है. जिसे आधार बनाते हुए राजापेठ पुलिस ने मामले की जांच-पडताल करनी शुरु की.
बता दें कि, गांधी नगर परिसर स्थित प्रभात रेसीडेन्सी में रहनेवाले राजेश पाटिल वर्ष 2022 में फ्रेजरपुरा पुलिस थाने से एएसआई के तौर पर पुलिस की सेवा से रिटायर्ड हुए थे, तथा अपने सेवाकाल के दौरान राजेश पाटिल ने शहर के अधिकांश पुलिस थानो के डीबी स्क्वॉड सहित क्राईम ब्रांच, डीसीपी स्पेशल स्क्वॉड व यातायात शाखा में उल्लेखनीय काम किया. साथ ही कई जटिल अपराधिक मामलों की गुत्थी को सुलझाने में भी उनकी उल्लेखनीय भूमिका रही. वर्ष 2022 में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद राजेश पाटिल धामणगांव रेलवे तहसील अंतर्गत अपने गांव में खेतीबाडी किया करते थे तथा अमरावती शहर के गांधी नगर में प्रभात रेसीडेन्सी स्थित फ्लैट में अपने परिवार सहित रहा करते थे. कुछ अरसा पहले ही राजेश पाटिल ने अपना 60 वां जन्मदिन अपने परिजनों व दोस्तों के साथ बडी धूमधाम से मनाया था. साथ ही वे अपने यार-दोस्तों में बेहद दिलदार, मिलनसार एवं हसमुख व्यक्ति के तौर पर परिचित थे. जिसके चलते राजेश पाटिल जैसे व्यक्ति द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जाने की खबर पर किसी को भी सहसा विश्वास नहीं हुआ. राजेश पाटिल द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की खबर मिलते ही राजापेठ पुलिस का दल तुरंत उनके निवास पर पहुंचा तथा घटनास्थल का पंचनामा करना शुरु किया गया.
पता चला है कि, गत रोज राजेश पाटिल अपने घर पर अकेले ही थे और उनकी पत्नी किसी काम के चलते बाहर गई हुई थी. वहीं राजेश पाटिल की दोनों विवाहित बेटियां भी अपने-अपने घरों पर थी. ऐसे में गत रोज दोपहर घर पर अकेले रहते समय राजेश पाटिल ने अपने कमरे में रस्सी के जरिए खुद को फांसी लगा ली. यह मामला उस समय उजागर हुआ जब शाम साढे चार बजे के आसपास राजेश पाटिल के बडे दामाद उनसे मिलने उनके घर आए. इस समय घर का दरवाजा भीतर से बंद था और अंदर से कोई प्रतिसाद भी नहीं मिल रहा था. जिसके चलते उन्होंने धक्का देकर दरवाजा खोला, तो घर के भीतर राजेश पाटिल फांसी के फंदे पर मृत लटके दिखाई दिए. यह देखते ही उन्होंने आसपडोस के लोगों को इकठ्ठा करते हुए राजापेठ पुलिस को इसकी सूचना दी. पश्चात पुलिस के दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राजेश पाटिल के शव को फांसी के फंदे से निचे उतारा और पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. पश्चात आज सुबह जिला सामान्य अस्पताल के शवागार में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत शव को पाटिल परिवार के सुपूर्द किया गया. जिसके उपरांत आज दोपहर बाद राजेश पाटिल के पार्थिव पर अंतिम संस्कार किए गए.
जानकारी मिली है कि, पंचनामे की कार्रवाई के दौरान राजापेठ पुलिस को मौके से राजेश पाटिल द्वारा लिखा गया एक सुसाईड नोट बरामद हुआ है. जिसमें राजेश पाटिल ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या करने की बात का उल्लेख किया है और अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है. ऐसे में राजापेठ पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए अपने स्तर पर जांच-पडताल करनी शुरु कर दी है.





