मतदान कर लौट रहे सेवानिवृत्त कर्मचारी की हृदयाघात से मौत

अमरावती/दि.4 – मतदान कर चारपहिया वाहन से घर लौटते समय एक सेवानिवृृत्त कर्मचारी की उसके ही वाहन में मृत्यु होने की घटना मंगलवार की शाम घटित हुई. मृतक कर्मचारी का नाम बडनेरा जुनी बस्ती निवासी राजदीप नामदेव टिंगणे (50) हैं.
राजदीप टिंगणे ने दो वर्ष पूर्व धामणगांव नगर परिषद से स्वेच्छा निवृत्ती ली थी. पहले धामणगांव रेलवे का निवासी रहने से नगर परिषद चुनाव में प्रभाग क्रमांक 3 की मतदाता सूची में उसका नाम कायम है. इस कारण वह मंगलवार को मतदान के लिए धामणगांव आए हुए थे. मतदान कर चार पहिया वाहन से वापस बडनेरा लौटते समय मांजरखेड के पास उन्हें उल्टी हुई और अचानक दिल का दौरा पडा. पश्चात उपचार के पूर्व उनका निधन हो गया. उनके पीछे पत्नी, दो बेटे और भरापुरा परिवार हैं.

Back to top button