‘डिजिटल अरेस्ट’ कर सेवानिवृत्त अभियंता को लगाया 34 लाख का चुना
वीडियो कॉल कर सायबर अपराधी ने पैसे भरने किया मजबूर

अमरावती /दि.19 – महावितरण से सेवानिवृत्त हुए अमरावती शहर के 70 वर्षीय अभियंता को सायबर अपराधी ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 34 लाख रूपए का चुना लगा दिया. इस प्रकरण में अभियंता की शिकायत पर सायबर पुलिस ने शुक्रवार 18 जुलाई को अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सेवानिवृत्त अभियंता को 8 जुलाई को अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया और कहा गया कि वह मुंबई पुलिस है. तुम्हारे आधार कार्ड का इस्तेमाल कर फर्जी बैंक खाते खोले गए है. उसी बैंक खाते का इस्तेमाल कर करीबन 5 से 6 करोड रुपए का घोटाला हुआ है. नरेश गोयल प्रकरण से इस बैंक खाते का संबंध है. इस कारण तुम्हे गिरफ्तार करना पडेगा. इस बाबत पकड वारंट भी निकाला गया है. लेकिन इस प्रकरण से राहत चाहिए तो सेवानिवृत्त अभियंता को सिक्युरिटी डिपॉजिट के रूप में 34 लाख रुपए जमा करने कहा गया. इस घटना बाबात किसी को भी कुछ मत बताओ, बेटे को भी अनजान रखो. अन्यथा वह भी दुविधा में आ जाएगा. ऐसा कहे जाने से संबंधित सेवानिवृत्त अभियंता भयभित हो गया. पश्चात उसने पैसे खाते में जमा कर दिए.
* घर में ही किया अरेस्ट
8 जुलाई को दोपहर से रात 10 बजे तक सायबर अपराधी ने एक तरह से सेवानिवृत्त अभियंता को वीडियो कॉल के माध्यम से घर में ही डिजिटल अरेस्ट कर रखा था. 9 जुलाई की सुबह 9.30 बजे फिर से कॉल किया तब बैंक में जाकर उन्होंने पैसे आरटीजीएस जब तक नहीं किए तब तक कॉल शुरू रखा. पश्चात उन्हें चुना लगाने की बात शिकायत में कही गई है.





