एमबीबीएस में प्रवेश का प्रलोभन देकर सेवानिवृत्त प्राध्यापक को लगाया 35 लाख रुपए का चुना

यवतमाल जिले के घाटंजी थाना क्षेत्र की घटना

यवतमाल/दि.17 – बेटे को वैद्यकिय अभ्यासक्रम के लिए एमबीबीएस में प्रवेश दिलवाने का प्रलोभन देकर घाटंजी के एक सेवानिवृत्त प्राध्यापक को 35 लाख रुपए का चुना लगाने का मामला प्रकाश में आया है. इस प्र्रकरण में घाटंजी के भगवान लक्ष्मणराव डोहाले (64) द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर चंदीगढ के सुशील मिश्रा के खिलाफ घाटंजी थाने में मामला दर्ज किया गया है.
घाटंजी शहर के अंबानगर परिसर निवासी डोहाले ने यह आर्थिक जालसाजी होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज की है. शिकायत के मुताबिक चंदीगढ में रहनेवाले सुशिल मिश्रा ने डोहाले के बेटे को एमबीबीएस में प्रवेश दिलवाने का आश्वासन दिया था. आरोपी मिश्रा ने शुरूआत में डोहाले का विश्वास हासिल किया और लगातार फोन कॉल के जरीए उनके संपर्क में रहा . बेटे के भविष्य का प्रश्न रहने से डोहाले ने उस पर विश्वास रखा. मिश्रा ने प्रवेश प्रक्रिया के नाम पर विविध शुल्क और औपचारिकता पूर्ण करने के लिए समय-समय पर बडी रकम की मांग की. डोहाले ने भी मिश्रा की मांग के मुताबिग वह पैस हस्तांतरित किए. यह संपूर्ण जालसाजी की घटना 21 अगस्त से 30 सितंबर 2025 केे दौरान हुई. इस अवधि में डोहाले ने मिश्रा को कुल 35 लाख रुपए दिए. इतने पैसे देने के बावजूद और काफी समय बितने के बावजूद बेटे के प्रवेश बाबत प्रत्यक्ष कोई भी गतिविधियां नहीं हुई. इस कारण डोहाले को संदेह हुआ. उन्होंने अपने स्तर पर जानकारी लेना शुरू किया तब यह संपूर्ण मामला ही फर्जी रहने का पता चला. अपने साथ जालसाजी होने का पता चलने और संबंधित व्यक्ति की तरफ से कोई भी प्रतिसाद न मिलने के कारण डोहाले ने 14 नवंबर को घाटंजी थाने में शिकायत दर्ज की. थानेदार केशव ठाकरे ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button