सेवानिवृत्त प्राध्यापक का कुएं में मिला शव

गुरूकुंज मोझरी/ दि.15 – तिवसा तहसील के गुरूकुंज मोझरी स्थित श्री आयुर्वेद महाविद्यालय के 70 वर्षीय सेवानिवृृत्त प्राध्यापक का शव चांदुर बाजार तहसील के माधान गांव स्थित खेत में बने कुएं में मिलने से क्षेत्र मे ंसनसनी मच गई. उनकी अचानक हुई इस मृत्यु से गुरूकुंज मोझरी परिसर में शोक की लहर व्याप्त है. मृतक का नाम डॉ. एकनाथ मोहोड बताया गया है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार के तडके माधान स्थित एक खेत के कुएं में डॉ. एकनाथ मोहोड का शव दिखाई पडा. डॉ. मोहोड गुरूवार 13 नवंबर को गुरूकुंज के गुुरूदेव नगर स्थित अपने घर से चांदुर बाजार तहसील के माधान गांव में अपने खेत के काम से गये थे. लेकिन देर रात तक वे घर वापस नहीं लोटे. जिससे परिजन चिंतित हो गए और उनकी खोजबीन शुरू की. सुबह उनके खेत के पास स्थित कुएं में उनका शव मिला. इस घटना से पूरे गुरूकुंज मोझरी क्षेत्र में खलबली मच गई. डॉ. एकनाथ मोहोड ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की या हत्या की गई. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. उनके अचानक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है. इस मामले में पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के पश्चात मौत को लेकर ठोस वजह बताई जा सकती है. पुलिस मामले की जांच पडताल करने में जुटी हुई है.





