दो कार की भिडंत में सेविानवृत्त शिक्षक की मौत

अंजनगांव सुर्जी/दि.17 – अंजनगांव सुर्जी से दर्यापुर मार्ग पर हंतोडा फाटा के पास शनिवार 15 नवंबर की शाम दो कार के बीच आमने-सामने भिडंत होने से हुई दुर्घटना में सेवानिवृत्त शिक्षक की मृत्यु हो गई. मृतक शिक्षक का नाम दर्यापुर निवासी प्रमोद दिगांबर डवंगे (60) है.
जानकारी के मुताबिक प्रमोद दिगांबर डवंगे यह अंजनगांव में शादी के लिए आ रहे थे. तब बीच रास्ते में हंतोडा फाटा के पास दो कार के बीच आमने-सामने भिडंत हो गई. इस हादसे में प्रमोद डवंगे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां रविवार 16 नवंबर को उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इस हादसे में राजेश नारायण सांगोले (55) भी घायल हो गए. उन्हेें अकोला के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Back to top button