सेवानिवृत्त शिक्षकों की न्यायिक मांग को लेकर हो संगठित
मोर्शी में हुई सानेगुरूजी सेवानिवृत्त शिक्षक संगठना की बैठक में राजेंद्र देशमुख का कथन

मोर्शी/दि. 12 – सानेगुरूजी सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की मोर्शी तहसील ईकाई की बैठक वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक के.यू. सिरसाठ की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षकों की न्यायिक मांग के लिए सानेगुरू सेवानिवृत्त शिक्षक संगठना के माध्यम से संगठित होने का आवाहन संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र देशमुुख ने किया.
इस बैठक में मार्गदर्शक निलकंठ यावले, कार्याध्यक्ष बाबुराव वानखडे, सचिव किशोर मानकर, भरत राउत उपस्थित थे. मोर्शी के पंचायत समिति गट साधन केंद्र में संपन्न हुई इस सभा में सेवानिवृत्त शिक्षकों की विविध प्रश्न पर चर्चा कर प्रस्ताव लिए गए. निलकंठ यावले व अन्य उपस्थित मान्यवरों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. सानेगुरूजी के जन्मदिवस पर तहसील स्तरीय स्वास्थ्य शिविर लेने का सर्वानुमति से निश्चित किया गया. इस अवसर पर असंख्या सेवानिवृत्त शिक्षकों ने आवेदन कर सानेगुरूजी सेवानिवृत्त शिक्षक समिति की सदस्यता स्वीकार की.अपने कोई प्रश्न रहने पर संगठना के पास लेखी स्वरूप में देने का आवाहन संगठना की तरफ से किया गया. इस सभा में छगन चौधरी,अनिल कडू, उमेश गौर, संजय वानखडे, अनिल शिरभाते, उल्हास गणोरकर, शांतीदास उमप, संजय केमेकर, चक्रधर ठवली, आर.बी. गोंडाने, राजेश घोंगडे, दिनेश श्रीवास, ज्ञानेश्वर बेंडे, भरत राउत, बी. एम. वानखडे, के.जे. मानकर, एन.के यावले आदि उपस्थित थे.





