गुरुकुंज मोझरी में राकांपा शरद पवार गुट की जायजा बैठक

गुरुकुंज मोझरी/दि.13 -आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव को देखते हुए तिवसा तहसीलअंतर्गत कुर्‍हा, वर्‍हा व तलेगांव सर्कल के 6 गणों के उम्मीदवारों के नाम जांचने के लिए राकांपा (शरद पवार गट) की जायजा बैठक गुरुदेवनगर दासटेकडी में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष प्रा. शरद तसरे ने की. इस समय राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी शरद पवार गट के जिला उपाध्यक्ष डॉ. राजीव जामठे की प्रमुख उपस्थिती रही. बैठक में जिला परिषद व पंचायत समिती चुनाव लडें या राज्यस्तर पर आघाडी रहने वाले शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट व राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी के साथ युति कर लडें इस बारे में स्थानीय स्तर पर 17 लोगों की चुनाव समिति तैयार की है. समिति की समीक्षा के अनुसार निर्णय लिया जाएगा तथा स्वतंत्र स्वबल पर चुनाव लडने का निर्णय भी इस समय व्यक्त किया गया. इस संदर्भ में अगले सप्ताह फिरसे जायजा बैठक होगी, यह जानकारी प्रा.शरद तसरे दी. बैठक दौरान कार्यकर्ताओं की राय ली गई. बैठक में अमरावती जिला डॉक्टर सेल के अध्यक्ष डॉ.सुभाष तवर, तालुका अध्यक्ष हेमंत बोबडे, तिवसा शहर अध्यक्ष अजय सुरटकर, अरविंद निस्ताने, डॉ. डि. एस.निंघोट, हरीचंद्र खैरे, विठ्ठलराव उमप, प्रशांत पांडे, पुरुषोत्तम दाते, विलास वावरे, अनिल कवड, जगदीश कडगे, मंगेश पोलाड, धनराज बारबुध्दे, मोहन चौधरी, एकनाथ भोसले, अनिकेत ठाकरे, सतीश वानखडे, ताराचंद्र पासरे, मोहन अर्माल, जयंत कावरे, राजेश थोरात नंदकिशोर इंगोले, अज्जूभाई, प्रशांत तायडे, गुणवंत उमप, पुंडलिक भोयर, अंबादास तायडे सहित कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button