मतदाता सूची की नए सिरे से जांच कर उचित कार्रवाई करे
राज्य चुनाव आयोग ने जांरी किए आदेश

मुंंबई/दि.30 – राज्य के स्थानीय स्वराज्य संस्थाओ के चुनाव में पारदर्शिता बरकरार रखने के लिए मतदाता सूची में किए जानेवाले बदलाव को फिर बारीकी से तथा नए सिरे से जांच कर उचित कार्रवाई करने के आदेश राज्य चूनाव आयोग द्वारा सभी जिलाधिकारियों को जांरी किए गए हैं. स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनाव यह विधानसभा मतदाता सूची के अनुसार ही लिए जा रहे हैं. इसके चलते मनपा, नपा व ग्राप चुनाव के लिए प्रभाग निहाय और जिला परिषद चुनाव में पंचायत समिति गण निहाय विभाजित किया गया हैं. इन मतदाता सूचीयों में विभाजन करते हुए विधानसभा मतदाता सूची के अनुसार ही मतदाताओे के नाम और पत्ते कायम रखने के निर्देश जांरी किए गए हैं.
स्थानीय स्वराज्य संस्था का प्रारूप व अंतिम मतदाता सूची की बारिकी से जांच पडताल कर एक व्यक्ति का नाम एक ही जगह रहना जरूरी हैं, वहीं एक ही व्यक्ति के नाम सूची में कितनी बार हैें. इसकी जांच पडताल करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं उम्र्र, फोटो, लिंग, पत्ता, तमाम जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए आनेवाले मतदाताओ का अन्य मतदान केंद्र पर नाम है या नहीं इसकी संपूर्ण जांच पडताल के भी आदेश राज्य चुनाव आयोग ने जांरी किेए हैें.





