यवतमाल में रिक्शा पलटा, 13 छात्र जख्मी

यवतमाल/दि.25– रालेगांव-आष्टा मार्ग पर गुरुवार शाम शाला छूटने के बाद घर लौट रहे विद्यार्थियों का ऑटो रिक्शा पलटी होने से 13 विद्यार्थी जख्मी हो गए. उन्हें ग्रामीण अस्पताल रालेगांव में उपचार के बाद छूट्टी दी गई. पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक राजू जलेकर पर केस दर्ज किया है. यह विद्यार्थी न्यू इंग्लिश हाईस्कूल रालेगांव के हैं. रिक्शा में युग भोरे, पवन पांडे, काजल करलुके, मंगल अंडस्कर को अधिक चोंटे आई. उन्हें यवतमाल रेफर किया गया. लखन खांडरे, श्रावण मोरे, तुषार हरपलवार, अनुज फुलमाली, विक्रम पारिसे, छकुली शिवरकर को मरहमपट्टी के बाद छुट्टी दी गई.





