स्थानीय नेताओं को नगरपालिका और जिला परिषद चुनावों में नेतृत्व करने का अधिकार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने पत्र परिषद में दी जानकारी

* कहा-पूरे वर्ष जारी रहेगी संविधान सत्याग्रह यात्रा
अमरावती/दि.8 – स्थानीय निकाय संस्थाओं के चुनाव में नेतृत्व करना है या नहीं, इस बारे में निर्णय लेने का अधिकार जिला व ब्लॉक स्तर के स्थानीय नेताओं का दिया है, यह जानकारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने रविवार को पत्र परिषद में दी.
स्थानीय चुनाव कार्यकर्ताओं के होते है, इस चुनाव मेें युति या आघाडी का निर्णय स्थानीय स्तर पर लेने की जरूरत होकर इसके अनुसार अधिकार स्थानीय नेताओं को दिए गए है, यह बात हर्षवर्धन सपकाल ने स्पष्ट की. इस अवसर पर सांसद प्रतिभा धानोरकर, कांग्रेस के अध्यक्ष विधायक विकास ठाकरे, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुरेश भोयर, प्रसन्ना तिडके, शकूर नागाणी, गिरीश पांडव सहित कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे.
20 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दीक्षा भूमि से पवनार संविधान सत्याग्रह पदयात्रा का सेवाग्राम में सफलतापूर्वक समापन हुआ. सपकाल ने कहा कि यह यात्रा एक साल तक चलेगी. क्या संघ लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखता? सपकाल ने यह सवाल भी पूछा. मतपरिवर्तन कर संविधान को संघ को स्विकारने का आवाहन भी उन्होंने किया.
बिहार में मदद, किसानों के लिए पैसा नहीं
-बिहार में चुनाव हैं, इसलिए केंद्र सरकार वहां की महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपए भेज रही है, और महाराष्ट्र के संकटग्रस्त किसानों को केवल आश्वासन देने का काम किया जा रहा है.
– हर्षवर्धन सपकाल ने मांग की कि सरकार प्रभावित किसानों को 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता प्रदान करे और कर्ज मुक्ति की घोषणा करे.
-जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीनों में भारी बारिश और बाढ के कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ है. हर्षवर्धन सपकाल ने मांग की कि मंत्रियों को किसानों के बीच जाने का दिखावा किए बिना तुरंत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए.





