शारदा विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्याल में मनाई ऋषिपंचमी
विद्यार्थियों ने किया विविध स्त्रोतो का पठन

अमरावती/दि.28 – स्थानीय शारदा विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय तथा शांतिनिकेतन इंटरनेशनल स्कूल शिक्षक कालोनी में आज ऋषिपंचमी उत्सह के साथ मनाई गई. कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से की गई .और उसके पश्चात श्री गजानन महाराज के स्त्रोत का पठन किया गया.
इस अवसर पर विद्यार्थियों को ऋषिपंचमी का महत्व विषद किया गया. विद्यार्थियों ने विविध स्त्रोतो का पठन किया इस समय मराठा शिक्षण संस्था के सचिव डॉ. अमोल भोयर, उपाध्यक्ष आकाष भोयर, प्राचार्य व्हि. एस.भोयर वरिष्ठ शिक्षक आर.एम. दरणे, वरिष्ठ शिक्षिका सौ कोपलकर, सहित शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा विद्यार्थी बडी संख्या मे उपस्थित थे.





