नदी जोडो परियोजना एक वरदान
मंत्री गिरीश महाजन ने कहा

* सिंचाई के सभी प्रकल्प होंगे पूरे
मुंबई/ दि. 16- जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन ने नदी जोडो परियोजना को प्रदेश के अवषार्र्ग्रस्त भागों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की दृष्टि से वरदान स्वरूप बतलाया. उच्च सदन में प्रस्ताव का उत्तर देते हुए महाजन ने कहा कि सभी सिंचाई परियोजनाओं को पूर्ण करने शासन प्रतिबध्द है. महाजन ने विधान भवन में अमरावती और नागपुर की सिंचाई परियोजनाओं के कार्य का अवलोकन भी विशेष बैठक में किया. राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले इस बैठक में मौजूद थे.
महाजन ने कहा कि वैनगंगा- नलगंगा नदी जोड प्रकल्प सबसे बडा है. कोकण का सावित्री, गोदावरी का कोकण घाटी, उल्हास, वैतरणा और तापी घाटी के अनेक प्रकल्प क्रियान्वित हो रहे है. सरकार की भूमिका सरप्लस पानी को अन्य भागों मेें पहुंचाने की है. महाजन ने कहा कि कई अधूरी सिंचाई परियोजनाएं शीघ्रता से पूर्ण करने सरकार प्रयत्नशील है. इसके लिए बडे प्रमाण में फंड का प्रावधान किया गया है. मध्यप्रदेश शासन से भी तापी मेगा रिचार्ज प्रकल्प हेतु अनुबंध किया गया है.





