मूर्तिजापुर में सडक दुर्घटना, एक की मौत

तीन वाहन कार, ट्रैक्टर और ऑटो रिक्शा टकराए

* घायलों मेंं महिलाएं और युवतियां
मूर्तिजापुर/ दि. 24-मूर्तिजापूर तहसील के पायटांगी से लागपुरी के बीच रात 7:30 से 8 बजे के बीच एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. पीछे से आ रही एक कार ने पहले एक ट्रैक्टर को टक्कर मारी, जिसके बाद वह ट्रैक्टर सामने से आ रहे एक यात्री ऑटो रिक्शा से जा टकराया और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया.
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो और कार का तो पूरी तरह से कबाड़ बन गया, वहीं ट्रैक्टर को भी काफी नुकसान पहुंचा। इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक, कार में सवार बच्चों, महिलाओं और पुरुषों सहित कुल दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों में साक्षी संदीप जलमकर, प्राची मेहेरे, राहुल मोहन वानखेड़े, शिवम नानाभाऊ मेहेरे, वैभवी विपुल मेहरे, महेश मुगल, निर्मला गायकवाड़ के साथ ही चार अज्ञात घायल शामिल हैं, जिनमें से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है. हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीण पुलिस स्टेशन के थानेदार श्रीधर गुठ्ठे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए लक्ष्मीबाई देशमुख उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद गंभीर रूप से घायलों को अकोला जिला सामान्य अस्पताल ले जाया गया. इस दुर्घटना के बाद इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने यातायात सुचारु किया और दुर्घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. अस्पताल में भर्ती होने के बाद घायलों का दर्द और चीख-पुकार थम नहीं रही थी. यह मंजर देखकर वहां मौजूद सभी लोगों का मन व्यथित हो उठा.

Back to top button