तिवसा के भारवाडी में सडक हादसा, दो की मौत
बाबा ताज के उर्स हेतु जा रहे थे नागपुर

* घायलों में एक बच्चे का समावेश, हाथ शरीर से अलग
* टू व्हीलर को अज्ञात वाहन ने उडाया
अमरावती/ दि. 21- नागपुर रोड पर तिवसा थाना अंतर्गत भारवाडी में आज दोपहर 3.30 बजे भयानक एक्सीडेंट का समाचार मिला है. जिसमें जालना जिले के कठोरा निवासी दो व्यक्तियों की जान चली गई है. एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गये हैं. उन्हें पुलिस ने तत्परता से तिवसा में प्रथमोपचार कर अमरावती और तलेगांव के अस्पतालों हेतु रवाना किया है. भयंकर समाचार यह है कि एक बच्चे का हाथ दुर्घटना में कटकर गिर गया. मृतकों के नाम साहिल खां अहमद खां पठान और इमरान खां उजीन खां पठान बताए गये हैं.
जालना के कठोरा बजाज गांव से टू व्हीलर पर कुछ लोग नागपुर में बाबा का उर्स देखने निकले थे. अमरावती से आगे निकलने पर उन्हीें में से एक टू व्हीलर को अज्ञात पिकअप वाहन ने उडा दिया. प्राथमिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना का शिकार दंपत्ति दुपहिया से जा रहा था. अज्ञात वाहन की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, इतनी भीषण वह टक्कर रही. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बच्चे का हाथ कटकर वहां गिर गया था. इतना भयानक मंजर दुर्घटना बाद बना. तिवसा पुलिस को हादसे की खबर लगते ही वह मौके पर पहुंची. 108 एम्बुलेंस को भी बुलाया गया. दोनों घायलों को इर्विन अस्पताल भेजा गया है.उधर पुलिस पंचनामा कर दुर्घटना के लिए जिम्मेदार पिकअप की तलाश की कोशिश कर रही है.





