ट्रेनों में दिनदहाडे शुरू हैं लूटपाट

यात्रियों का चुराया हजारों रुपए का माल

अकोला/दि.27- अकोला से गुजरने वाले यात्री ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी जीआरपी तथा आरपीएफ के जिम्मे है. लेकिन ट्रेन तथा प्लेटफार्म पर घट रही चोरी की वारदातें तथा आरोपियों की धरपकड़ न किए जाने के कारण यात्रियों में चर्चा चल रही है पुलिस विभाग ने यात्रियों को चोरों के भरोसे छोड़ दिया है. अलग-अलग घटनाओं में अज्ञात चोरों ने यात्रियों के 42 हजार 700 रूपए का माल पार कर दिया.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला पंजीकृत कर दस्तावेजों की खानापूर्ति कर ली है. अकोला तथा बडनेरा रेलवे स्टेशन तथा वहां से गुजरने वाले यात्रियों की लूट खसोट कब बंद होगी ? अकोला तथा बडनेरा जीआरपी पुलिस इन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों का पकड़ पाएगी भी या नहीं, ऐसी चर्चा भी यात्रियों में चल रही है.

Back to top button