मुंबई के घाटकोपर में सर्राफा दुकान पर डाका

दो आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज वायरल

मुंबई/दि.16 – मुंबई के घाटकोपर इलाके में स्थित एक सर्राफा दुकान में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें पूरी घटना कैद है.
पुलिस उपायुक्त राकेश ओला ने बताया कि, आरोपियों की तलाश में 14 विशेष पथक बनाए गए थे. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और करीब तीन तोला सोना लूट लिया. सौभाग्य से सर्राफा दुकान के मालिक को कोई चोट नहीं आई. अटकाए गए दोनों आरोपी कुर्ला और साकीनाका इलाके के निवासी हैं. तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस को विश्वास है कि उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस पूरे प्रकरण की संपूर्ण गुत्थी सुलझा ली जाएगी.

Back to top button