अध्यापक आंदोलन को रोहित पवार का सपोर्ट

रातभर आझाद मैदान में किया डेरा

मुंबई/दि.9 – यहां आझाद मैदान पर अध्यापक वर्ग अपनी विविध मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहा है. वरिष्ठ नेता शरद पवार ने भी आंदोलन स्थल जाकर अध्यापकों से संवाद किया. सांसद नीलेश लंके के साथ विधायक रोहित पवार भी इन अध्यापकों के साथ सारी रात बैठे रहे. शरद पवार ने राज्य सरकार को अध्यापकों की मांगों पर तत्काल कार्यवाही करने का आवाहन किया है. पवार ने यह भी कहा कि, अध्यापकों को संघर्ष करने की नौबत नहीं आनी चाहिए.
भरी बरसात में अध्यापक अपने पुराने बकाया और अन्य विषयों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. वरिष्ठ नेता पवार ने कहा कि, नई पीढी के निर्माण का दायित्व अध्यापकों पर है. वे आज बारिश में, कीचड में बैठे हैं. उनकी मांगों पर ध्यान न देना महाराष्ट्र के लिए शोभायमान नहीं. पवार ने कहा कि, रोहित ने उन्हें इस आंदोलन की जानकारी दी.
उधर मंत्री गिरीश महाजन ने मुख्यमंत्री से संवाद करवाने और आज ही उनकी मांगों के संबंध में बैठक आहूत करने की तैयारी दर्शायी. बैठक में अध्यापकों की मांगों पर चर्चा होगी, समाधान निकलने का पूरा भरोसा जताया जा रहा. उधर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने भी आंदोलन स्थल पहुंचकर समर्थन घोषित किया.

Back to top button