रोटरी क्ल्ब ने दी संभागीय आयुक्त सिंघल को मानद सदस्यता

अमरावती /दि.10– रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी की ओर से संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल को बुधवार को मानद सदस्यता प्रदान कि गई.
इस अवसर पर उपस्थित रोटरी क्लब अध्यक्ष नीतीन गुप्ता, सचिव हेमंत चांडक, क्लब ट्रेनर पी.पी. राजेश मित्तल, संस्थापक सचिव पी.पी. प्रकाश भाई राठी के हस्ते उन्हें शॉल व पीन प्रदान कर क्लब की मानद सदस्यता प्रदान कि गई संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल ने क्लब के प्रदाधिकारियों को सामाजिक कार्यो में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया





