सदाशांति अनाथालय की 3 लडकियों का शाही विवाह

अतिथियों ने किया कन्यादान

अमरावती/दि.13 – बहुउद्देशीय आरोग्य समाज कल्याण संस्था द्बारा स्थानीय विश्वविद्यालय रोड स्थित वृंदावन कॉलोनी में संचालित आधारगृह की तीन अनाथ लडकियों का विवाह संस्था के अध्यक्ष डॉ. एस.पी. इंगले, सचिव कुमुदिनी इंगले, संचालक प्रो. पंकजा इंगले (पलसोडकर), संजय पलसोडकर, डॉ. जयेश इंगले, सुमित्रा जामनिक जैसे गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शाही तरीके से संपन्न हुआ. समारोह में मुख्य रूप से सांसद बलवंत वानखडे, पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के उपकुलगुरू मिलिंद बारहाते, सहायक जिलाधिकारी अंकुश कुमार धर्माधिकारी, अपर राज्य कर आयुक्त तेजराव पाचरणे, सहायक आयुक्त भाउराव चव्हाण, सहायक आयुक्त प्रांजलि बारस्कर, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश घोडके, डीजीएम श्रीकांत ढगे, पूर्व सहसंचालक रविंद्र घुलक्षे, सुनील राणा, नानकराम नेभनानी, रूपेश देशमुख थे.
दूल्हा विवाह मंडप में गाजे बाजे के साथ पहुंचते ही विवाह समारोह शुरू हो गया. पहुंचते ही विवाह समरोह शुरू हो गया. इस अवसर पर डॉ. मिलींद बारहाते और उनके सहयिोगयों उद्यमी गोपाल पांडे, अमृता पांडे, वसंत बेलोकर और कविता बेलोकर ने मंगला, रजनी और लक्ष्मी तीनों बेटियों का कन्यादान किया. नवविवाहितों को उपहार दिए गए. कार्यक्रम में अनाथालय और आश्रम गृह में मदद करनेवालों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अंकुश कुमार धर्माधिकारी ने कहा कि वह अपनी क्षमता के अनुसार अनाथालय की लडकियों की मदद करने की कोशिश करेंगे. संचालक क्षिप्रा मानकर ने किया.

Back to top button