रॉयली प्लॉट दुर्गा मंडल

प्रमोद तिवारी अध्यक्ष, गौतम चोपडा कार्याध्यक्ष

* श्रध्दा और उल्लास से मनाया जाता दुर्गोत्सव
अमरावती/ दि. 16-पिछले 59 वर्षो से श्रध्दा तथा उल्लास के साथ दुर्गोत्सव मनाते रॉयली प्लॉट दुर्गा मंडल में इस वर्ष प्रमोद तिवारी को अध्यक्ष और गौतम चोपडा को कार्याध्यक्ष कायम रखा गया है. दुर्गोत्सव की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है. भव्य पंडाल आच्छादित किया जा रहा है. पं. प्रमोद पाण्डेय की देखरेख में घटस्थापना और समस्त 9 दिन देवी की विशेष आराधना, पूजन यहां होता आया है. परिसर के सभी लोग एवं प्रतिष्ठान के संचालक दुर्गोत्सव में उल्लास से सहभागी होते हैं. दर्शनार्थियों के लिए नाना प्रकार की प्रसादी भी रखी जाती है.
कार्यकारिणी इस प्रकार है-
अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, कार्याध्यक्ष गौतम चोपडा, उपाध्यक्ष विलास लिखितकर, सचिव दिनेश शुक्ला, सहसचिव चंदन साहू, कोषाध्यक्ष आदित्य पुरवार, सहकोषाध्यक्ष मोहन शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्यों में नंदकुमार कोंडालवार, अनिल भरत चंदन, अभिजीत यादव, राजेंद्र दुबे सहित परिसर के सैकडों लोग सहभागी है. दुर्गाजी की स्थापना आगामी 22 सितंबर को धूमधाम से की जायेगी.

Back to top button