रिपाइं नेता डॉ. गवई ने दी धर्मगुरु भदंत ससाई को अदालत जाने की चेेतावनी

डॉ. आंबेडकर महाविद्यालय में गडबडी के लिए भदंत ससाई को बताया जिम्मेदार

* स्मारक समिति व संस्था अध्यक्ष भदंत ससाई के खिलाफ अविश्वास लाने की बात भी कही
नागपुर/दि.22- स्थानीय दीक्षाभूमि परिसर स्थित डॉ. आंबेडकर महाविद्यालय की प्राध्यापिका के साथ मानसिक प्रताडना के मामले में अब एक नया रंग ले लिया है. क्योंकि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए महाविद्यालय के प्राचार्य ने प.पू. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक समिति के अध्यक्ष भदंत सुरई ससाई के आदेश पर पीडित प्राध्यापिका को ही कारण बताओ व निलंबन की नोटिस जारी की. जिसे लेकर अपना तीव्र आक्षेप दर्ज करते हुए संस्था के सदस्य सचिव एवं रिपाइं नेता डॉ. राजेंद्र गवई ने इस पूरी गडबडी के लिए अध्यक्ष भदंत ससाई को जिम्मेदार बताया. साथ ही अपने पास बहुमत रहने का दावा करते हुए अदालत जाकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास लाने की चेतावनी भी दी.
इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय प्रेस क्लब में बुलाई गई पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए स्मारक समिति के सदस्य डॉ. राजेंद्र गवई ने कहा कि, भदंत ससाई धर्मगुरु है. जिनका समाज में सम्मान है. ऐसे में हमने भी उनके प्रति आदर रखते हुए आज तक कभी भी उनके खिलाफ कोई शब्द नहीं कहा. लेकिन अब उनकी वजह से महाविद्यालय के प्राध्यापकों व कर्मचारियों को तकलिफ होने लगी है. साथ ही संस्था में वातावरण भी खराब हो रहा है. ऐसे में भदंत ससाई को अध्यक्षपद से हटाने के अलावा और कोई पर्याय शेष नहीं है. इसके साथ ही संस्था के सदस्य सचिव डॉ. राजेंद्र गवई ने कहा कि, यदि सुधीर फुलझेले दुबारा सचिव बनने के इच्छूक है तो हम इसके खिलाफ नहीं है. लेकिन उन्होंने पारदर्शक तरीके से काम करना चाहिए और यदि ऐसा होता है, तो वे खुद सदस्य सचिव पद से हटने के लिए तैयार है. साथ ही डॉ. राजेंद्र गवई ने यह भी कहा कि, स्मारक समिति अध्यक्ष के स्वीय सहायक पद पर रवींद्र मेंढे की नियुक्ति पूरी तरह से गलत व गैरकानूनी है और इस नियुक्ति को मान्यता देने हेतु समिति की अब तक कोई बैठक नहीं हुई है. इसके अलावा बौद्ध धम्म के अनुयायियों का पवित्र स्थान रहनेवाले दीक्षाभूमि परिसर में महाविद्यालय के प्रवेशद्वार पर विशेष सुरक्षा रक्षक तैनात किए गए है. जो सर्वसामान्यों के साथ-साथ समिति के सदस्यों के भी प्रवेश पर पाबंदी लगाते है, जो किसी भी लिहाज से योग्य नहीं है. इस पत्रवार्ता में डॉ. गवई के साथ संस्था के सदस्य विशाल गजघाटे भी मौजूद थे तथा दोनों ने इस पूरे मामले को लेकर भदंत ससाई के खिलाफ अदालत जाने की चेतावनी दी.

Back to top button