धारणी में आरएसएस का निकला पथ संचलन
100 वर्ष पूर्ण होने पर उत्साह से मनाया विजयादशमी उत्सव

धारणी/दि.9 -धारणी शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा जन्मशताब्दी वर्ष मनाने के कार्यक्रम अंतर्गत भव्य पथसंचालन विजयादशमी उत्सव के साथ रंगभवन मैदान से निकाला गया. रंगभवन मैदान से निकले इस पथसंचालन ने जयस्तंभ चौक, होली चौक, चर्च, एस स्टँड, मधवा नदी तक पथसंचलन करने के बाद पुन: रंगभवन मैदान पहुंचा. इस पथसंचालन में संघ के कार्यकर्ता उत्साह से सहभागी हु. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यह एक सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन है. जो भारतीय संस्कार, सामाजिक दायित्व, राष्ट्रीय चेतना और स्वयंसेवा पर जोर देती है. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में कृषी मंडल अधिकारी अरूण रोघे बेठेकर, उपस्थित रहे. उद्घाटन व प्रस्ताविक स्वागत गौरव जोशी ने किया. तथा आभार प्रदर्शन भी उन्होंने ही किया. प्रमुख वक्ता के रूप में भोंदूजी और तालुका संघ चालक दिलीप साहिवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम में अमृत वचन, सुभाषित वाचन और व्यक्तिगत गीतों के माध्यम से विजयादशमी उत्सव मनाया. नागरिकों की उत्स्फूर्त सहभागिता से यह कार्यक्रम और भी रंगतदार रहा.





