स्कूल वैन के खिलाफ आरटीओ ने खोला मोर्चा
आज कई शालेय वाहनों की हुई जांच-पडताल

* कई वाहनों को दिए गए चालान
अमरावती/दि.12 – गत रोज ही राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने राज्य में स्कूल वैन को अधिकृत दर्जा देते हुए ऐसे वाहनों को परमीट भी दिए जाने की बात कही थी. साथ ही जल्द ही इसे लेकर अधिसूचना जारी करने की घोषणा भी की गई थी. वहीं जिसके तुरंत बाद आज से ही आरटीओ कार्यालय ने अमरावती शहर में चलनेवाले स्कूल वैन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दंडात्मक कार्रवाई करनी शुरु कर दी है. जिसके तहत आज आरटीओ के पथकों ने शहर की अलग-अलग स्कूलों के सामने शालेय विद्यार्थियों को लाने-ले जाने का काम करनेवाले वाहनों की औचक जांच-पडताल करनी शुरु की. साथ ही ऐसे कई वाहनों में आवश्यक दस्तावेज एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिहाज से प्रबंध नहीं रहने के चलते ऐसे वाहनों के खिलाफ चलान की कार्रवाई भी की गई.
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उन दुपहिया वाहन चालकों को भी जमकर फटकार लगाई. जिन्होंने जो अपने दुपहिया वाहनों पर एक साथ दो-तीन शालेय विद्यार्थियों को बिठाकर ले जा रहे थे. ऐसे दुपहिया चालकों को आईंदा ऐसा नहीं करने की सख्त ताकीद भी दी गई.





