अकोला में गौमांस विक्री को लेकर बवाल
बैदपुरा में गौमांस विक्री की दुकान पर छापे के बाद हुआ तनाव

* पुलिस के दल सहित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर की गई पत्थरबाजी
* तनाव बढते ही दो समुदायों के लोग हुए आमने-सामने, पथराव में एक के घायल होने की खबर
* पूरे परिसर में अकोला पुलिस ने लगाया तगडा बंदोबस्त, हालात काफी हद तक नियंत्रण में
अकोला/दि.17- अकोला शहर के बैदपुरा परिसर में शुक्रवार की सुबह गौमांस विक्री की दुकान पर छापा मारने के बाद दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. पुलिस दल और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है.
सूत्रों के अनुसार, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस को बैदपुरा क्षेत्र में गौमांस की अवैध बिक्री की जानकारी दी थी. सूचना के आधार पर पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा. इसी दौरान भीड़ ने विरोध जताते हुए पुलिस और कार्यकर्ताओं पर पथराव कर दिया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त बल बुलाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया. फिलहाल पूरे बैदपुरा परिसर में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त किया गया है.
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और मामले की जांच जारी है.





