रामदेव बाबा मंदिर में पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक

महिला मंडल ने एक से बढकर एक भजनों की दी प्रस्तुति

अमरावती/दि.30 -सावन माह पूरी तरह भगवान शिव को समर्पित होता है. जिसे भक्त पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ निभाते हुए उनकी मनोभाव से आराधना करते हैं. माना जाता है कि सावन सोमवार का व्रत करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्त की हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं. सावन माह के इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए रामदेव बाबा महिला मंडल द्वारा मंगलवार को रामदेव बाबा मंदिर में पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका रुद्राभिषेक किया गया. साथ ही कांवड़ यात्रा निकालकर परिसर को ‘ओम नम: शिवाय’ के मंत्रोच्चारण से भक्ति के रंग में रंग दिया था. स्थानीय राजापेठ स्थित रामदेव बाबा मंदिर में रामदेव महिला मंडल की नवनिर्वाचित अध्यक्षा संगीता टवाणी व सचिव कल्पना श्रोती द्वारा पदभार संभालने के पश्चात पहला ही धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में शिवरुद्राभिषेक कर भगवान के आशीर्वाद से कार्यकाल की शुरुआत की. सुबह 10 बजे भक्तिमय वातावरण में सर्वप्रथम भोलेनाथ का श्रृंगार किया गया. पश्चात परिसर में कांवड़ यात्रा निकालकर उनका जलाभिषेक किया गया. पार्थिक शिवलिंग का निर्माण कर शिव का रुद्राभिषेक मंदिर के महाराज पांडे के हाथों विधि विधान से पूजा-अर्चना कर किया गया. तत्पश्चात सभी मंडल सदस्या ने पूजा कर शिवलिंग पर जल, दूध, दही, बेलपत्र, फल, फूल आदि अर्पित कर भोले बाबा का आशीर्वाद लिया.
‘ओम नम: शिवाय’ का जाप करते हुए ‘एक दिन वो भोले भंडारी…, गोकुल में आ गए…, भोले बाबा ने डमरू बजाया…’ जैसे भजन प्रस्तुत कर उन्हें रिझाने का प्रयास किया. भक्ति, श्रद्धा के साथ सभी ने आरती की. साथ ही प्रसादी का लाभ लिया. जिसमें दाल, बाटी, चुरमे का भोलेनाथ को भोग लगाकर सभी को प्रसादी के रुप में वितरित किया गया. मंडल की अध्यक्ष संगीता टवाणी व सचिव कल्पना श्रोती द्वारा प्रोजेक्ट डायरेक्टर संगीता खंडेलवाल, सुशीला गांधी, मीना नावंदर, चंदा भूतड़ा, उमा बंग, रजनी राठी द्वारा दिये गये विशेष सहयोग के लिए सत्कार किया गया. सभी महिलाएं लाल साड़ी में उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में अरुणा राठी, वर्षा चांडक, ज्योति जाजू, उर्मिला गांधी, अर्चना बजाज, कोमल सोनी, माधुरी सोनी, लता मुंधडा, रश्मि जाखोटिया, सुषमा भुतडा, वैशाली चांडक, मेघा चांडक, सोनल मोदानी, सरिता बलदवा, सावित्री लड्ढा, दुर्गा हेडा, कांचन चांडक, रत्ना बंग, रचना राठी, शारदा पवार, सुचिता भुतडा, रेखा भुतडा, निशा जाजू, सुनीता सोनी, सुशीला गांधी, रजनी राठी, मीना नावंदर, उमा बंग, किरण मंत्री, उर्मिला कलंत्री, चंदा भूतडा समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं.

Back to top button