अमरावती कृषि कार्यालय में रमी आंदोलन
प्रकाश साबले ने किया नेतृत्व

* किसान संघर्ष समिति द्बारा अनूठा विरोध
अमरावती/ दि. 23 -प्रदेश के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के विधानमंडल में मोबाइल हैंडसेट पर रमी खेलने का कथित वीडियो वायरल होने के बाद कृषक वर्ग उनका राज्यभर में निषेध और विरोध कर रहा है. इसी कडी में किसान संघर्ष समिति ने मंगलवार को यहां कृषि कार्यालय में अधिकारी पंकज चेडे के कक्ष में ताश के पत्ते लाकर रमी खेलने का आंदोलन किया. समिति ने सोयाबीन उत्पादक किसानों को फसल के उचित दाम दिलाने की मांग रखी. आंदोलन का नेतृत्व पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रकाश साबले ने की.
इस समय साबले के साथ शेखर अवघड, अमित कुचे, धीरज तायडे, बाबाराव महात्मे, चेतन वानखडे, अमर इंगले, सुबोध खेतकडे, विजय जपुलकर सहभागी हुए थे. अधिकारियों के कक्ष में कृषि अधिकारी सागर इंगोले, कृषि पर्यवेक्षक, कृषि सहायक मौजूद थे. साबले ने आरोप लगाया कि सोयाबीन पर हुमनी कीट के कारण जिले की भातकुली और अन्य तहसीलों में किसानों का नुकसान हुआ है.





