रुपाली माथने की सर्वाधिक व अविनाश गायगोले की सबसे कम लीड
अचलपुर की नगराध्यक्ष माथने ने रिकॉर्ड 14,030 वोटों से जीता चुनाव

अमरावती /दि.23 – करीब 8-9 वर्षों के बाद दो चरणों में हुए निकाय चुनाव में रिकॉर्ड 70 फीसद से अधिक मतदान हुआ. जिसमें नगराध्यक्ष पद के चुनाव में अचलपुर में रुपाली माथने की सर्वाधिक 14,030 वोटों की लीड के साथ हुई जीत ने सभी का ध्यान खींचा. वहीं जिले में सबसे कम 124 वोटों के साथ अंजनगांव सुर्जी में नगराध्यक्ष निर्वाचित अविनाश गायगोले की जीत भी चर्चा का विषय रही. खास बात यह है कि, ये दोनों ही उम्मीदवार भाजपा के ही है.
जिले की एकमात्र ‘अ’ वर्ग नगर परिषद रहनेवाली अचलपुर नगर पालिका में सर्वाधिक 99,659 मतदाता है. जहां पर अध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी रुपाली अभय माथने ने सर्वाधिक 32,471 वोट हासिल करते हुए अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी व एमआईएम प्रत्याशी शबानाबानो गुल हुसैन को 14,030 वोटों के अंतर से पराजित किया. वहीं दूसरी ओर अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद का चुनाव काफी रोचक एवं कांटे की टक्कर वाला रहा. जहां पर भाजपा प्रत्याशी अविनाश गायगोले ने 10,181 वोट हासिल करते हुए अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी आयशाबानो रशीद खान को महज 124 वोटों के अंतर से पराजित करते हुए जीत दर्ज की.
* नवनिर्वाचित नगराध्यक्षों की लीड
अचलपुर – 14,030
वरुड – 5,992
दर्यापुर – 2,494
शें. घाट – 1,597
मोर्शी – 1,429
धामणगांव रेलवे – 1,374
चांदुर बाजार – 737
नांदगांव खंडेश्वर – 716
धारणी – 445
चिखलदरा – 431
चांदुर रेलवे – 138
अंजनगांव सुर्जी – 124





