समृध्द पंचायत राज अभियान से देहात बढेंगे आगे
विधायक राजेश वानखडे का कहना

* भातकुली और अमरावती तहसील में कार्यशाला
अमरावती/ दि. 12- तिवसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अमरावती और भातकुली पंचायत समिति द्बारा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री समृध्द पंचायत राज अभियान कार्यशाला संपन्न हुई.
इस समय विधायक राजेश वानखडे, बीडीओ सुदर्शन तुपे, सहायक गट विकास अधिकारी अंकिता लाड, भातकुली पंचायत समिति में सुनील राणा, बीडीओ तुषार दाडंगे, सहायक अधिकारी प्रवीण वानखडे, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रदीप गौरखेडे, पूर्व जिला सचिव अमरदीप तेलखडे, तहसील अध्यक्ष श्याम गवली, सोपान गुडधे, सचिन मालकर, मामा साहब निर्मल, वीरेंद्र लंगडे, मनोज खवल, विजय भुयार, सुधीर उगले, विनोद गुहे प्रमुखता से उपस्थित थे.
विधायक राजेश वानखडे ने कहा कि अभियान का प्रारंभ सकारात्मक स्पर्धा के उद्देश से किया गया है. इससे देहाती भागों में आर्थिक समृध्दि आयेगी. गांव- गांव में विकास की नई उर्जा मिलेगी. ग्रामीण क्षेत्र समृध्दि की ओर अग्रसर होगा. कार्यशाला में ग्रामसेवक, सरपंच, उप सरपंच उपस्थित थे.





