ग्रामीण पुलिस के जवान की कोरोना से मौत
पिछले एक महिने से नागपुर में थे भर्ती

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – अमरावती जिले में कोरोना का कहर अभी भी बदस्तुर जारी है. इसी बीच कल रात ग्रामीण पुलिस मुख्यालय में कार्यरत पुलिस हेडकाँस्टेबल विजय शेषराव अढाऊ (57) की कोरोना की बीमारी के चलते मौत हो गई. आज दोपहर उनके शव पर राममोहन नगर स्थित उनके निवास पर लाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार विजय अढाऊ लगभग एक माह पहले कोरोना से बाधित हुए. उन्हें इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया था. वहां लगभग एक महिने से उनपर इलाज शुरु था. इसी बीच कल रात इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सास ली. पुलिस कर्मी विजय अढाऊ के भाई संजय अढाऊ बुलढाणा जिले में बतौर पुलिस निरीक्षक पद पर कार्यरत है.





