सचिन तालेवार महावितरण के संचालक पद पर नियुक्त

सीधी भर्ती प्रकिया से हुआ चयन

अमरावती/दि.8-महावितरण कंपनी के संचालक (प्रकल्प) के रूप में सचिन तालेवार ने बुधवार, 7 मई को अपना पदभार संभाला. उनका इस पद पर सीधी भर्ती प्रक्रिया से चयन हुआ है. इससे पूर्व वे इंदौर स्थित मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के संचालक (तांत्रिक) के रूप में कार्यरत थे. तालेवार गत 28 वर्षों से महावितरण के विविध पदों पर कार्यरत हैं. नवनियुक्त संचालक सचिन तालेवार मूल रूप से नागपुर जिले के हैं तथा उनकी शालेय शिक्षा छिंदवाडा (मप्र) में हुई है. विद्युत अभियांत्रिकी पदवी प्राप्त करने के बाद तालेवार 1997 में तत्कालीन महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल में कनिष्ठ अभियंता के रूप में चंद्रपुर में जॉइन हुए. उसके बाद विविध विभागों में कार्य करते रहे. पश्चात 2016 में हुई सीधी सेवा भर्ती में सचिन तालेवार की अधीक्षक अभियंता के रूप में नियुक्ति हुई. इस पद पर उन्होंने लातूर में काम किया. वहीं वर्ष 2018 में सीधी सेवा भर्ती द्वारा उनकी मुख्य अभियंता के रूप में नियुक्ति हुई. पश्चात विविध पदोें पर कार्य करते हुए अब महावितरण के संचालक (प्रकल्प) के रूप में हाल ही में हुई सीधी भर्ती प्रक्रिया में उनका चयन हुआ है.महावितरण के ग्राहकों को और दर्जेदार विद्युत आपूर्ति करने के लिए संशोधित वितरण क्षेत्र योजना सहित (आरडीएसएस) विविध योजनाओं से मूलभूत विद्युत यंत्रणा के विस्तारीकरण व सक्षमीकरण के काम शुरू हैं. इन कामों के साथ ही प्रमुख रूप से सौर ऊर्जा प्रकल्पों की सभी योजनाओं को और गति देने का काम शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा, ऐसा महावितरण के संचालक सचिन तालेवार ने कहा.

Back to top button